पेगासस मामले पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान- संसद में चर्चा और जांच की कही बात
The Quint
Nitish Kumar Pegasus| बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पेगासस मामले पर दिया बयान, संसद में चर्चा और जांच की मांग, Bihar CM Nitish Kumar says People Opposition have been reiterating for talks for so many days, it should be done
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Project) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए. इसके अलावा जेडीयू नेता ने इस जासूसी मामले की जांच की बात भी कही है. नीतीश कुमार का ये बयान इसलिए भी बड़ा है, क्योंकि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में है. बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन की सरकार है. वहीं बीजेपी इस मुद्दे पर बात करने से बच रही है और मंत्री ये बयान दे रहे हैं कि पेगासस जासूसी मामला कोई मुद्दा ही नहीं है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या पेगासस जासूसी मामले की जांच होनी चाहिए? तो इस सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि,"इसे लेकर जांच होनी चाहिए. हम पिछले कई दिनों से फोन टैपिंग के बारे में सुन रहे हैं. इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए. विपक्ष के लोग पिछले कई दिनों से इसकी मांग कर रहे हैं. तो ये होना चाहिए."ADVERTISEMENTनीतीश कुमार के इस बयान पर आरजेडी सांसद मनोझ झा ने प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ली. उन्होंने कहा कि, मैं नीतीश कुमार से अपील करता हूं कि वो अपने इस बयान पर टिके रहें. मुझे उम्मीद है कि वो दबाव में आकर अब ये नहीं कहेंगे कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 02 Aug 2021, 6:40 PM IST...More Related News