
पेगासस मामले पर गृहमंत्री अमित शाह जवाब दें, पीएम भी मौजूद रहें : संसद में हंगामे पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
NDTV India
संसद में विपक्ष के हंगामे पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने हमेशा कहा है कि चाहे किसानों का विषय हो या कोई भी और विषय, सरकार संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं.
संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में पेगासस जासूसी कांड पर हंगामा जारी है. सदन की कार्यवाही भी सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है. इस पूरे मामले पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनडीटीवी से कहा कि सरकार को संसद में गतिरोध तोड़ने के लिए सामने आना चाहिए, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. हमारी मांग है कि सबसे पहले पेगासस स्पाइवेयर फोन हैक मामले पर संसद में चर्चा हो और गृहमंत्री जवाब दें और प्रधानमंत्री भी मौजूद रहें. UPA के कार्यकाल के दौरान तीन बार नियम 267 के तहत महंगाई और दूसरे मसलों पर चर्चा हुई. 4.8.2010 में इन्फ्लेशन पर चर्चा हुई. 07.12.2012 में एफडीआई इन रिटेल पर चर्चा हुई. 22.04.2013 में किसानों के आत्महत्या के मसले पर चर्चा हुई. 10.8.2016 में कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा हुई.16.11.2016 में नोटबंदी पर चर्चा हुई. ऐसे बहुत सारे उदाहरण है जब नियम 267 के तहत चर्चा हुई. सरकार को चर्चा करवानी चाहिए.More Related News