
पेगासस मामला : चर्चा और उच्च स्तरीय जांच की मांग पर अड़ा विपक्ष, हंगामे के कारण नहीं चल सका सदन
NDTV India
दूसरी ओर, सरकार ने विपक्ष पर अहम मसलों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए विपक्ष के साथ बातचीत की कोई पहल नहीं की. उन्होंने कहा कि सरकार ने विपक्षी दलों के नेताओं से बात करने की कोशिश की.
Parliament Monsoon Session: पेगासस जासूसी स्कैंडल (Pegasus Scandal)और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की विपक्ष की मांग को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को छह बार स्थगित करनी पड़ी विपक्षी सांसदों ने पोस्टर लेकर राज्यसभा में पूरे दिन हंगामा किया और कार्यवाही नहीं चलने दी. उनकी मांग थी कि सदन की कार्यवाही तब तक नहीं होने जाएगी जब तक स्पाइवेयर फोन हैक मामले पर चर्चा कराने और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग पूरी नहीं की जाती. सरकार इसके लिए तैयार नहीं हुई. कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने NDTV से बातचीत में कहा, 'प्रधानमंत्री में अगर जरा भी नैतिकता बची है तो वह तुरंत पेगासस मामले की जांच कराएं. सरकार संसद नहीं चलाना चाहती, इस मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहती.'More Related News