पेगासस बनाने वाली इसराइली कंपनी ने कहा- दुर्घटना का दोषी कार कंपनी नहीं, नशा करने वाला ड्राइवर होगा
BBC
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, "अगर हमें पता चलता है कि हमारा कोई ग्राहक पेगासस का ग़लत इस्तेमाल कर रहा है तो वो हमारा ग्राहक नहीं रह जायेगा. लेकिन पेगासस के दुरुपयोग के मामले में सभी उंगलियाँ ग्राहक पर उठनी चाहिए. सभी आरोप ग्राहक पर लगने चाहिए."
पेगासस स्पाइवेयर की निर्माता कंपनी का कहना है कि "हैकिंग के लिए हमारे ग्राहकों को दोष दिया जाये, हमें नहीं. कंपनी का कहना है कि हैकिंग के लिए उसे दोष देना ठीक वैसा ही है, जैसे शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले की दुर्घटना होने पर कार निर्माता कंपनी को दोष देना." इस सॉफ़्टवेयर (स्पाइवेयर) को बनाने वाली इसराइल की सर्विलांस कंपनी, एनएसओ को इस मौजूदा हैकिंग प्रकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ा है. कुछ मीडिया संस्थानों ने एक रिपोर्ट जारी कर यह दावा किया है कि पेगासस की मदद से तमाम समाजसेवियों, पत्रकारों और राजनेताओं की जासूसी की गई. बताया गया है कि 50 हज़ार फ़ोन नंबरों की एक लिस्ट लीक हो जाने के बाद इस मामले में जाँच शुरू हुई थी.More Related News