![पेगासस पर SC का केंद्र सरकार को नोटिस, 10 दिन में मांगा जवाब](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-07%2Fc7982650-b0a5-4814-a85d-599231beb176%2Fpegasusu.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
पेगासस पर SC का केंद्र सरकार को नोटिस, 10 दिन में मांगा जवाब
The Quint
Pegasus: The petitioners and even CJI Ramana had questioned the Centre's affidavit for not denying use of the spuware.सीजेआई रमना ने भी स्पूवेयर के इस्तेमाल से इनकार नहीं करने के केंद्र के हलफनामे पर सवाल उठाया था.
सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस (Pegasus) के कथित इस्तेमाल की कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करने वाली जनहित याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने केंद्र से 10 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है. केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है, ये राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे हैं.इससे पहले केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि पेगासस जासूसी (Pegasus) के आरोपों की जांच क्षेत्र के विशेषज्ञों का एक समूह करेगा. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक हलफनामे में कहा था, यह पेश किया जाता है कि मैं उपरोक्त याचिका और अन्य संबंधित याचिकाओं में प्रतिवादियों के खिलाफ लगाए गए किसी भी और सभी आरोपों से स्पष्ट रूप से इनकार करता हूं,ADVERTISEMENTकोर्ट विभिन्न दिशा-निर्देशों की मांग वाली याचिकाओं के एक बैच पर सुनवाई कर रही है, जिसमें एक एसआईटी जांच, एक न्यायिक जांच और सरकार को निर्देश देना शामिल है कि क्या उसने नागरिकों की जासूसी करने के लिए पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया था या नहीं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 17 Aug 2021, 12:30 PM IST...More Related News