![पेगासस पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- हम विशेषज्ञ कमिटी बनाने को तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/23/faa35a37337ec8056b17a7e35afc6444_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पेगासस पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- हम विशेषज्ञ कमिटी बनाने को तैयार
ABP News
Panel For Pegasus: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि पेगासस मामले की जांच के लिए एक विशेषज्ञ कमिटी बनाएगा.
Panel For Pegasus: केंद्र सरकार ने बताया है कि वह पेगासस मामले की जांच के लिए एक विशेषज्ञ कमिटी बनाएगा. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में केंद्र ने जासूसी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि वह सभी आशंकाओं को दूर करने के लिए निष्पक्ष विशेषज्ञों की एक कमिटी बनाने को तैयार है. केंद्र ने यह प्रस्ताव भी दिया है कि कमिटी किन-किन मुद्दों पर काम करेगी, यह सुप्रीम कोर्ट ही तय कर दे. पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जजों समेत दूसरे लोगों की जासूसी करवाने के आरोप का आज केंद्र सरकार ने जोरदार खंडन किया. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से दाखिल हलफनामे में कोर्ट को यह बताया गया कि मामले में याचिका दाखिल करने वाले सभी लोगों ने कही-सुनी बातों के आधार पर याचिका दाखिल कर दी है. केंद्र की तरफ से जिरह करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, "संसद का सत्र शुरू होने से पहले एक वेब पोर्टल ने सनसनी फैलाने के मकसद से इस तरह की खबर प्रकाशित की. बाद में विपक्ष ने उस पर हंगामा खड़ा कर दिया. जबकि इन आरोपों का असल में कोई आधार नहीं है."More Related News