
पेगासस जासूसी विवाद को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-'निगरानी वाला राष्ट्र' चाहती है सरकार
ABP News
पेगासस जासूसी विवाद को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि पीएम मोदी सरकार देश को ‘निगरानी वाला राष्ट्र’ बनाने का प्रयास कर रही है.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेगासस जासूसी विवाद को लेकर बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर देश को ‘निगरानी वाला राष्ट्र’ बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में ‘‘निरंकुश’’ बीजेपी सरकार को हटाने के लिए विपक्षी एकता पर बल दिया. बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि वह पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल करके नेताओं, कार्यकर्ताओं, पत्रकारों आदि को निशाना बनाने वाले कथित जासूसी प्रकरण का संज्ञान ले. उन्होंने विपक्षी दलों से कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सभी को साथ आना होगा.More Related News