![पेगासस जासूसी में एमनेस्टी ने बीजेपी के दावों को किया ख़ारिज](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/9258/production/_119546473_gettyimages-1198381751.jpg)
पेगासस जासूसी में एमनेस्टी ने बीजेपी के दावों को किया ख़ारिज
BBC
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा था कि पेगासस स्पाइवेयर की कहानी मनगढ़ंत है और उन्होंने इसके लिए एमनेस्टी का भी हवाला दिया था.
इसराइली तकनीक पेगासस स्पाईवेयर से जासूसी के मामले में मोदी सरकार पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस तकनीक के ज़रिए देश के भीतर कई हस्तियों के मोबाइल फ़ोन की टैपिंग की बात की जा रही है. इनमें प्रमुख विपक्षी पार्टी के नेता राहुल गाँधी से लेकर बड़े पत्रकारों और जजों तक के भी नाम बताए जा रहे हैं. हालांकि मोदी सरकार इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर रही है. गुरुवार को बीजेपी नेता और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि पेगासस स्पाइवेयर की कहानी मनगढ़ंत है. मीनाक्षी लेखी ने इसे मनगढ़ंत साबित करने के लिए मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी का भी हवाला दिया. हालाँकि एमनेस्टी इंटरनेशनल आधिकारिक बयान जारी करके यह कह चुका था कि वह पेगासस प्रोजेक्ट की हर लिस्ट और पड़ताल के साथ मज़बूती से खड़ा है.More Related News