![पेगासस जासूसी पर मोदी सरकार बहस से क्यों बच रही है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1D28/production/_119546470_gettyimages-596871430.jpg)
पेगासस जासूसी पर मोदी सरकार बहस से क्यों बच रही है?
BBC
आख़िर ऐसा क्या है कि भाजपा सांसद नहीं चाहते कि इन्फ़ॉर्मेशन और टेक्नॉलजी की संसदीय स्टैंडिंग समिति की बैठक हो?
28 जुलाई बुधवार को शाम चार बजे आईटी (सूचना और तकनीक) पर संसद की स्टैंडिंग कमेटी की दूसरे दिन की बैठक शुरू होनी थी, लेकिन समिति के एक सदस्य पीआर नटराजन के मुताबिक़ बैठक शुरू होने से एक घंटे पहले सूचना आई कि बैठक में शामिल होने आने वाले गृह और आईटी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नहीं शामिल होंगे. नटराजन के मुताबिक़ ऐसा पहले नहीं हुआ कि स्टैंडिंग कमेटी के बैठक में शामिल होने वाले मंत्रालय के अधिकारी बिना कुछ बताए न आए हों और इस बारे में लोकसभा स्पीकर से शिकायत दर्ज करा दी गई है. इस समिति के एक अन्य सदस्य के मुताबिक़ स्टैंडिंग कमेटी के भाजपा सदस्य आए, लेकिन उन्होंने मीटिंग रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया और कोरम पूरा होने की वजह से ये बैठक नहीं हो सकी.More Related News