
पेगासस जासूसी पर नई रिपोर्ट के बीच आज से संसद का बजट सत्र शुरू- प्रेस रिव्यू
BBC
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सूचना एवं तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है.
आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. पेगासस जासूसी मामले में न्यूयॉर्क टाइम्स की नई रिपोर्ट, संसद के बजट सत्र में नया 'तूफ़ान' ला सकती है. विपक्षी पार्टियां संसद में नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में हैं.
अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू ने पेगासस जासूसी मामले में नई रिपोर्ट के बीच बजट सत्र की शुरुआत की ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है.
द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सूचना एवं तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है. अधीर रंजन चौधरी ने लिखा है कि आईटी मंत्री ने पेगासस जासूसी मामले में संसद को गुमराह किया था.
चौधरी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा है कि मोदी सरकार ने जुलाई 2017 में इसराइली समूह एनएसओ से पेगासस जासूसी सॉफ़्टवेयर ख़रीदा था. पिछले साल जुलाई में पेगासस मुद्दे पर आईटी मंत्री ने संसद में कहा था कि कोई भी अनाधिकृत निगरानी नहीं हो सकती है.
सोमवार को बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत राज्यसभा और लोकसभा के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी.