पेगासस जासूसी कांड पर संसद में हंगामा, प्रह्लाद जोशी बोले- सदन नहीं चलने देना दुर्भाग्यपूर्ण
NDTV India
पेगासस पर जारी विपक्ष के हंगामे के चलते आज भी लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विरोध करने वाले सदस्यों से प्रश्नकाल के दौरान सदन की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलने देने का आग्रह किया.
पेगासस जासूसी कांड पर विपक्ष का विरोध बढ़ता जा रहा है. पेगासस स्पाइवेयर के इस्तेमाल से कथित जासूसी पर विपक्ष के हंगामे के बीच संसदीय कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि इस पर विवाद नहीं होना चाहिए. सरकार लोगों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. 19 जुलाई को मॉनसून सत्र शुरू होने के बाद से पेगासस स्पाइवेयर मुद्दा अब एक राजनीतिक विवाद में बदल गया है. विवाद के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हो रही है आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दोनों सदनों में इस मुद्दे पर बयान दिया है. लेकिन विपक्षी दल आईटी मंत्री के बयान से संतुष्ट नहीं हैं.More Related News