
पेगासस जासूसी कांड की जांच मांगने वाली याचिका को अगले हफ्ते सुनेगा सुप्रीम कोर्ट
The Quint
pegasus supreme court: सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी कांड में न्यायिक जांच की मांग वाली याचिका को अगले हफ्ते सुनने का फैसला किया है, supreme court to hear plea seeking probe in pegasus snooping next week
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Snooping) में न्यायिक जांच की मांग वाली याचिका को अगले हफ्ते सुनने का फैसला किया है. द हिंदू अखबार के पूर्व चीफ एडिटर एन राम (N Ram) और एशियानेट के फाउंडर शशि कुमार (Sashi Kumar) ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका में एक सिटिंग या रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कराने की मांग की गई है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News