पेगासस खुलासे को लेकर केन्द्र सरकार पर कांग्रेस हमलावर, कपिल सिब्बल बोले - ये है राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़
ABP News
Congress on Pegasus Spying: पेगासस सॉफ्टवेयर खुलासे पर कांग्रेस ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की जबकि पीएम मोदी की भूमिका की भी जांच की मांग की.
Congress on Pegasus Spying: इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए कथित जासूसी की रिपोर्ट आने और इसमें देश के राजनीतिक हस्तियों से लेकर पत्रकारों तक की फोन टैपिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की जबकि पीएम मोदी की भूमिका की भी जांच की मांग की. इधर, पेगासस खुलासे पर कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. कपिल सिब्बल ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करार दिया है. सिब्बल ने कहा कि पेगासिस पर सच्चाई सामने नहीं आ रही है. वो सिर्फ सरकार को देती है. सरकार के द्वारा ये लेने के लिए पैसे भी दिए गए. सरकार ने नहीं दिए तो फिर ये किसने दिए ये बात सरकार को बतानी होगी.More Related News