![पेगासस कांड पर संसद ठप, राहुल गांधी संग नाश्ते पर जुटेंगे विपक्ष के नेता, बनेगी साझा रणनीति](https://c.ndtvimg.com/2021-07/vffp99bo_rahul-gandhi_625x300_28_July_21.jpg)
पेगासस कांड पर संसद ठप, राहुल गांधी संग नाश्ते पर जुटेंगे विपक्ष के नेता, बनेगी साझा रणनीति
NDTV India
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पेगासस जासूसी कांड की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से ये मामला चल रहा है इसलिए जांच हो जानी चाहिए. जांच के बाद सब साफ़ हो जाएगा.
संसद में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष के नेताओं को नाश्ते पर बुलाया है. पेगासस जासूसी कांड पर साझा रणनीति बनाई जाएगी.दरअसल, पेगासस के मुद्दे पर मॉनसून सत्र नहीं चल पा रहा है. सरकार विपक्ष पर आरोप लगा रही है, जबकि विपक्ष का कहना है कि सरकार अहम मसलों पर बहस के लिए तैयार नहीं है. इस बीच एनडीए के नए पुराने सहयोगियों ने भी पेगासस जासूसी कांड की जांच की मांग को सही ठहराया है.More Related News