![पेगासस और फोन हैकिंग पर क्या बोले सिद्धार्थ वरदराजन?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/9DC8/production/_119529304_p09q37j3.jpg)
पेगासस और फोन हैकिंग पर क्या बोले सिद्धार्थ वरदराजन?
BBC
द वायर सहित दुनिया के कई मीडिया संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट्स में आरोप लगाए हैं कि पेगासस सॉफ़्टवेयर की मदद से पत्रकारों, राजनीतिज्ञों के फोन हैक किए गए.
द वायर सहित दुनिया के कई मीडिया संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट्स में आरोप लगाए हैं कि पेगासस सॉफ़्टवेयर की मदद से पत्रकारों, राजनीतिज्ञों के फोन हैक किए गए, या कोशिश की गई, या ऐसा करने की मंशा थी. इस सूची में राहुल गांधी और प्रशांत किशोर जैसे भारतीय नाम शामिल हैं. इनमें से एक द वायर के सह-संस्थापक सिद्धार्थ वरदराजन भी हैं. सिद्धार्थ वरदराजन से बात की बीबीसी संवाददाता विनीत खरे ने. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News