पेंशन को लेकर या रही है अच्छी खबर! NPS के तहत अब मिलेगा 'गारंटीड रिटर्न', तैयारी शुरू
Zee News
NPS Assured Return Scheme: PFRDA ने इस स्कीम के लिए सलाहाकारों की नियुक्ति की शुरुआत कर दी है. ये सलाहकार इस स्कीम का डिजाइन तैयार करेंगे. जानिए विस्तार से.
नई दिल्ली: NPS Assured Return Scheme: देश के लाखों पेंशनर्स के लिए एक बहुत शानदार स्कीम आने वाली है. पेंशन रेगुलेटर PFRDA, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत मिनिमम अश्योर्ड रिटर्न स्कीम (MARS) लेकर आने वाला है. इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने इस स्कीम को डिजाइन करने के लिए सलाहकारों के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी किया है यानी सुझाव मंगवाए हैं.आपको याद दिला दें कि इसे स्कीम को लेकर पिछले साल PFRDA के अध्यक्ष सुप्रतिम दास बंद्योपाध्याय ने कहा था कि 'इस बारे में पेंशन फंड्स और एक्चुरियल फर्मों (actuarial firms) से बातचीत चल रही है. इस बातचीत के आधार पर योजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी. PFRDA कानून के तहत एक न्यूनतम सुनिश्चित रिटर्न की योजना शुरू करने की अनुमति है. पेंशन फंड योजनाओं के तहत मैनेज किए जा रहे फंड को मार्क-टू-मार्केट (marked-to-market) किया जाता है. जाहिर है, इसमें कुछ उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. इनका मूल्यांकन बाजार की स्थिति को देखकर होता है.'More Related News