
पेंशन का पैसा अब IPO और शेयरों में लगाने की मिलेगी मंजूरी, PFRDA 2-3 दिन में नए नियमों का करेगी ऐलान
Zee News
Pension Money in IPO: NPS के अभी 4.37 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, उनके लिए ये अच्छी खबर है, PFRDA पेंशन के पैसों को IPO में लगाने की इजाजत देगा. इसका फायदा इन करोड़ों सब्सक्राइबर्स होगा.
नई दिल्ली: Pension Money in IPO: पेंशन फंड का पैसा बहुत जल्द ही शेयर बाजार में आने वाले IPO में निवेश हो सकेगा. पेंशन फंड रेगुलेटर PFRDA पेंशन फंड मैनेजर्स (PFMs) को जल्द ही IPO और शेयरों में निवेश करने की मंजूरी दे सकता है. ये बात PFRDA के एक बड़े अधिकारी ने कही है. अगर ऐसा हुआ तो पेंशन स्कीम के सब्सक्राइबर्स को ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. पेंशन रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने रिपोर्टर्स को बताया कि महामारी के दौरान ब्याज में बढ़ोतरी के साथ, हमारा लक्ष्य रिटायरमेंट के लिए पैसा इकट्ठा करने वाले सब्सक्राइबर्स की संख्या में वित्त वर्ष 2022 तक 1 करोड़ का इजाफा करने का है. अभी पेंशन फंड मैनेजर्स (PFMs) कॉर्पस के इक्विटी कंपोनेंट का निवेश केवल ऑप्शंस एंड फ्यूचर्स (F&O) सेगमेंट वाले शेयरों में कर सकते हैं, जिनकी मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा की होती है.More Related News