![पेंग शुआई मामले में WTA के अध्यक्ष ने दी चीन से सभी व्यवसायिक रिश्ते खत्म करने की चेतावनी, जानें Novak Djokovic ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/06/b20834c9195b63bef5301fe775418766_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पेंग शुआई मामले में WTA के अध्यक्ष ने दी चीन से सभी व्यवसायिक रिश्ते खत्म करने की चेतावनी, जानें Novak Djokovic ने क्या कहा
ABP News
Novak Djokovic: दुनिया के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ी Novak Djokovic ने लापता खिलाड़ी पेंग शुआई की जानकारी नहीं मिलने पर डब्ल्यूटीए की मेजबानी को वापस लेने की धमकी का ‘शत प्रतिशत’ समर्थन किया है
Sexual Assault: चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के एक पूर्व शीर्ष पदाधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली टेनिस खिलाड़ी Peng Shuai के गायब होने के बाद से यह मुद्दा तूल पकडता जा रहा है. अब शुआई के समर्थन में महिला टेनिस संघ (WTA)के अध्यक्ष Steve Simon ने चीन से सभी तरह के व्यवसायिक रिश्ते खत्म करने व टूर्नामेंट की मेजबानी वापस लेने की चेतावनी दी है. महिला टेनिस संघ की इस बात का समर्थन करते हुए दुनिया के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ी Novak Djokovic ने लापता खिलाड़ी पेंग शुआई की जानकारी नहीं मिलने पर डब्ल्यूटीए की चीन से टूर्नामेंटों की मेजबानी को वापस लेने की धमकी का ‘शत प्रतिशत’ समर्थन किया है.
क्या है पूरा मामला?