
पूर्व RJD सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन कल रात से कोमा में, परिवार ने लगाया इलाज में कोताही का आरोप
NDTV India
परिजनों का आरोप है कि शहाबुद्दीन के इलाज़ में कोताही की जा रही है. इस बाबत उनके वकील की तरफ़ से हाईकोर्ट में अर्जी भी डाली गई है. परिवार का आरोप है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन और छोटा राजन के वार्ड में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को शिफ़्ट किया था, जिसको कोविड था. उसी से शहाबुद्दीन और छोटा राजन दोनों कोरोना पाजिटिव हुए.
बिहार के सीवान से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व सांसद और बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से जूझ रहे हैं. कुछ दिन पहले शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. शहाबुद्दीन के परिजनों के मुताबिक़, वे कल (शुक्रवार) रात से कोमा में हैं. परिवार का आरोप है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन और छोटा राजन के वार्ड में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को शिफ़्ट किया था, जिसको कोविड था. उसी से शहाबुद्दीन और छोटा राजन दोनों कोरोना पाजिटिव हुए. दोनों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया.More Related News