![पूर्व PM चौधरी चरण सिंह और महेन्द्र सिंह टिकैत के नाम पर रखे गए बागपत जिले के दो सड़कों के नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/1864ce0369871f989eef7aa963724f26_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पूर्व PM चौधरी चरण सिंह और महेन्द्र सिंह टिकैत के नाम पर रखे गए बागपत जिले के दो सड़कों के नाम
ABP News
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- बागपत जिले में दो सड़कों का नाम पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह और किसान नेता चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत (भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के पिता) के नाम पर रखा गया है.
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दो सड़कों का नाम बदलकर उसे पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह और किसान नेता स्वर्गीय महेन्द्र सिंह टिकैत के नाम पर रखा गया है. इस बात की जानकारी प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी है. समाचार एजेंसी एएनआए के मुताबिक, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- बागपत जिले में दो सड़कों का नाम पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह और किसान नेता चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत (भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के पिता) के नाम पर रखा गया है.
गौरतलब है कि चौधरी चरण सिंह को किसानों के अभूतपूर्व विकास के लिए याद किया जाता है. उनकी नीति किसानों और गरीबों को ऊपर उठाने की थी. उन्होंने किसानों की खुशहाली के लिए खेती पर बल दियी था. चौधरी चरण सिंह ने 28 जुलाई 1979 को देश के पांचवें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. हालांकि, 14 जनवरी 1980 को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था.