![पूर्व NSG प्रमुख जेके दत्त का कोरोना से निधन, मुंबई आतंकी हमले के दौरान कमांडोज का किया था नेतृत्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/1cc17ab5a40021bbd496db756efdf6a3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पूर्व NSG प्रमुख जेके दत्त का कोरोना से निधन, मुंबई आतंकी हमले के दौरान कमांडोज का किया था नेतृत्व
ABP News
1971 बैच के बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी, जेके दत्त ने 2006 से 2009 तक एनएसजी के प्रमुख के रूप में कार्य किया. वह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के संयुक्त निदेशक भी रहे.
नई दिल्ली: वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के दौरान कमांडोज का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के पूर्व महानिदेशक जे के दत्त का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण बुधवार को निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी दत्त का ऑक्सीजन का स्तर गिरना शुरू हो गया था, जिसके बाद उन्हें 14 अप्रैल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका आज अपराह्न साढ़े तीन बजे निधन हो गया.’’More Related News