
पूर्व CM के परिवारों में जुबानी जंग: रोहिणी के बाद तेजस्वी पर भड़कीं जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, चलाए शब्दों के बाण
ABP News
Bihar Politics: कुछ दिनों पहले रोहिणी आचार्या के एक ट्वीट पर दीपा मांझी ने उनकी क्लास लगा दी थी. इस बार उन्होंने जिस शब्द का इस्तेमाल रोहिणी के लिए किया था इस बार भी ऐसा ही किया है.
पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan ram Manjhi) की बहू दीपा संतोष मांझी (Deepa Santosh Manjhi) इन दिनों ट्विटर पर खूब एक्टिव हैं. ट्विटर पर सबसे ज्यादा वे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार पर अपना भड़ास निकाल रही हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने लालू की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) को लेकर एक ट्वीट किया था. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने उनके भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ शब्दों का बाण चलाया है.
गुरुवार को दीपा मांझी ने ट्वीट कर लिखा, “लबरी बहन के लबर भाई तेजस्वी यादव जी अनाज के रक्षा के लिए हमनी पोठली में सल्फास के गोली रखतें हैं ताकि कीड़ा ना लगे, अब ओकरा कोई खाएगा तो एह में सरकार का करेगा? वईसेही दारू बंद है, अब आपका लोग ज़हरीला दारू बेचवाएगा तो जनता मरबे ना करेगा? आप भी जागरूकता फैलाईए,सिर्फ़ आरोप मत लगाईए.”