पूर्व विदेश मंत्री फुमिया किशिदा होंगे जापान के अगले प्रधानमंत्री, चुनाव में दर्ज की रिकॉर्ड जीत
ABP News
लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नए नेता के तौर पर फुमियो किशिदा का संसद में सोमवार को अगला प्रधानमंत्री चुना जाना तय है. किशिदा ने पार्टी के नेता पद के मुकाबले में टीकाकरण मंत्री तारो कोनो को हराया है.
जापान के पूर्व शीर्ष राजनयिक फुमियो किशिदा ने बुधवार को सत्तारूढ़ पार्टी नेतृत्व का चुनाव जीत लिया है और इसी के साथ उनके लिए देश का अगला प्रधान मंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. किशिदा को 249 संसद सदस्यों और आठ रैंक-एंड-फाइल सदस्यों से कुल 257 वोट मिले. वहीं वैक्सीन मंत्री कोनो को रनऑफ में कुल 170 वोट मिले.
प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की जगह लेंगे किशिदा
More Related News