पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल, बहन शर्मिष्ठा ने लिखा- निराशाजनक
ABP News
कांग्रेस ज्वाइन करते हुए अभिजीत मुखर्जी ने खुद को अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस में प्राइमरी मेंबरशिप के अलावा किसी भी समूह में शामिल नहीं किया गया और न ही कोई और पॉजिशन दी गई.
पश्चिम बंगाल: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए. कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका देते हुए वह सोमवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने कोलकाता में एक कार्यक्रम में टीएमसी की सदस्यता ली. आपको बता दें कि वह पिछले कुछ दिनों से टीएमसी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह पार्टी में शामिल होंगे.टीएमसी उन्हें जंगीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है. मुखर्जी 2019 में जंगीपुर सीट से लोकसभा चुनाव हार गए हैं. इधर, अभिजीत मुखर्जी का टीएमसी में जाना उनकी बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी को बिल्कुल भी रास नहीं आया. शर्मिष्ठा ने इसके बाद ट्वीट करते हुए इसे 'सैड' यानी निराशाजनक करार दिया. अभिजीत ने लगाया कांग्रेस में अनदेखी का आरोपMore Related News