पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ केस दर्ज, कोरोना पर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में कार्रवाई
NDTV India
BJP ने इस बयान को लेकर कमलनाथ (Kamal Nath) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि बीजेपी की शिकायत के जवाब में कमलनाथ ने कहा था कि मुकदमा दर्ज कराके उन्हें डराया नहीं जा सकता.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Madhya Pradesh Former Chief Minister Kamal Nath) के खिलाफ उनके एक बयान को लेकर केस दर्ज किया गया है. भ्रामक जानकारी फैलाने के तहत ये मामला दर्ज हुआ है. कमलनाथ पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 54 की धारा भी लगाई गई है. बीजेपी ने क्राइम ब्रांच को मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया था. कमलनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना को लेकर कहा था कि दुनिया इसे अब भारत से जुड़े वैरिएंट के नाम से जानती है, जिसे पहले चीन के वायरस के तौर पर पहचाना जाता था.More Related News