पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने लालू परिवार को बताया 'ट्वीट फैमिली', कहा- आपदाकाल में दुबक कर बैठे हैं सभी
ABP News
नीरज कुमार ने कहा एक महीने में लालू परिवार ने 737 ट्वीट-रिट्वीट किया है.पूर्व मंत्री और विधान पार्षद ने कहा- संकल्प है ‘हर बिहारी हराएगा महामारी’.
पटनाः बिहार में कोरोनाकाल में एक तरफ जहां पॉजिटिव संख्या को कम करने में सरकार लगी है तो दूसरी ओर ट्विटर वार कर राजनीति भी हो रही है. इधर, कोरोना को हराने के लिए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के लोग मजबूत जीजिविषा के होते हैं. हमारा संकल्प है ‘हर बिहारी हराएगा महामारी’. उन्होंने कहा कि कोविड के इस कालखंड में भी लालू परिवार सिर्फ और सिर्फ ट्वीट फैमिली बनकर रह गया है. आपदाकाल में जमीनी स्तर पर काम करने की जगह ये लोग ट्वीट-रिट्वीट खेलने में भिड़े हैं. इनलोगों ने बीते एक महीने की अवधि में कुल 737 ट्वीट-रिट्वीट किया है.More Related News