
पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने RCB को दिया Glenn Maxwell की सफलता का श्रेय, कही ये बड़ी बात
ABP News
IPL 2021: विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के लिए अपने पहले सीजन में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने सात मैचों में 37.16 की औसत से 223 रन बनाए हैं.
Indian Premier League: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) का कहना है कि ग्लेन मैक्सवेल को उनके हिसाब से खेलने देने के लिए रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मैनेजमेंट को श्रेय देना चाहिए. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के लिए अपने पहले सीजन में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने सात मैचों में 37.16 की औसत से 223 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं आईपीएल 2020 में मैक्सवेल का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था.
पार्थिव पटेल ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी हैं जो एक निश्चित वातावरण में फलते-फूलते हैं. मुझे लगता है कि कभी-कभी आप उन पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं डालते हैं. आप बस उस खिलाड़ी को वही करने देते हैं जो वो कर सकता है और करना चाहता है. इससे खिलाड़ी की मानसिकता पर बहुत फर्क पड़ता है. मुझे लगता है कि आपको यहां आरसीबी के मैनेजमेंट की पीठ थपथपानी होगी."