पूर्व भारतीय क्रिकेटर जडेजा का कोरोना से निधन, क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर
NDTV India
सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के रैफरी राजेंद्रसिंह जडेजा (Rajendrasinh Jadeja) का कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कारण निधन हो गया.
सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के रैफरी राजेंद्रसिंह जडेजा (Rajendrasinh Jadeja) का कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कारण निधन हो गया. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने रविवार को यह जानकारी दी. जडेजा 66 साल के थे. एससीए ने बयान में कहा, ‘‘एससीए में सभी राजेंद्रसिंह जडेजा के असामयिक निधन से दुखी हैं जो सौराष्ट्र के अतीत के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक थे. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए आज तड़के उनका निधन हुआ. जडेजा दायें हाथ के उम्दा तेज गेंदबाज होने के अलावा अच्छे आलराउंडर भी थे. उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी और 11 लिस्ट ए मैचों में क्रमश: 134 और 14 विकेट चटकाए. उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में क्रमश: 1,536 और 104 रन भी बनाए.More Related News