
पूर्व ब्रिटिश विदेश सचिव ने बीबीसी रिपोर्ट की पुष्टि की कि दंगों के लिए ‘मोदी सीधे ज़िम्मेदार’
The Wire
बीबीसी ने ब्रिटेन में प्रसारित ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ डॉक्यूमेंट्री में कहा है कि ब्रिटेन सरकार की गोपनीय जांच में गुजरात दंगों के लिए नरेंद्र मोदी ज़िम्मेदार पाए गए थे. इस डॉक्यूमेंट्री के सामने आने के बाद साल 2002 में ब्रिटेन के विदेश सचिव रहे जैक स्ट्रा से वरिष्ठ पत्रकार करण थापर की बातचीत.
नई दिल्ली: जैक स्ट्रॉ उस समय ब्रिटेन के विदेश सचिव थे, जब साल 2002 में गुजरात में दंगे हुए थे. वरिष्ठ पत्रकार करण थापर से एक विशेष बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि भारत स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त ने लंदन में विदेश कार्यालय को एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें कहा गया था कि दंगों के दौरान गुजरात में हुईं हत्याओं के लिए ‘नरेंद्र मोदी सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं’.
उन्होंने कहा, ‘यह जमीन पर मौजूद लोगों की भावना थी.’
स्ट्रॉ ने यह भी कहा है कि ‘उस समय आरोप और विश्वास (2002)’, जैसा कि ब्रिटिश उच्चायोग की रिपोर्ट में कहा गया था, ‘नरेंद्र मोदी ने 27 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें दंगे में हस्तक्षेप न करने का आदेश दिया था’.