
पूर्व प्रेमिका Deepika Padukone और गर्लफ्रेंड Alia Bhatt के साथ फिल्म में दिखेंगे Ranbir Kapoor? संजय लीला भंसाली ने बनाया बड़ा प्लान
ABP News
रणबीर कपूर दीपिका के साथ काफी बार स्क्रीन शेयर कर चुके हैं और इनकी जोड़ी हमेशा ही लोगों को पसंद आई है. वहीं आलिया के साथ रणबीर ब्रह्मास्त्र में नज़र आएंगे. लेकिन आलिया, रणबीर और दीपिका तीनों एक ही स्क्रीन पर आज तक नहीं दिखे हैं.
एक वक्त था जब रणबीर कपूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के प्यार में पागल थे लेकिन फिर दोनों के बीच आई दूरी और ये जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई. फिलहाल दीपिका शादी कर घर बसा चुकी हैं तो वहीं रणबीर कपूर अभिनेत्री आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं. रणबीर आलिया और दीपिका इस तिकड़ी के बारे में खूब चर्चे बॉलीवुड में होते ही रहते हैं. वहीं अब खबर है कि संजय लीला भंसाली तीनों को साथ लाने का बिग प्लान बना चुके हैं और अब बस इन तीनों की हां का इंतजार है. फिल्म का नाम बताया जा रहा है बैजू बावरा. क्या होंगे तीनों के किरदारMore Related News