पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मिलने पहुंचे मनसुख मांडविया ने शेयर की तस्वीर, रणदीप सुरजेवाला ने कहा- 'शर्म आनी चाहिए'
ABP News
एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हाल जानने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मुलाकात की तस्वीर को शेयर किया जिसके बाद कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इसे एक पीआर स्टंट करार दिया.
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह बुधवार से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में भर्ती हैं. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एडमिट कराया गया था जिसके बाद उनकी सेहत का हाल जानने के लिए कई मंत्री मिलने पहुंचे हैं.
इसी कड़ी में बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल से लौटने के बाद एडमिट मनमोहन सिंह की तस्वीर को शेयर करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की. वहीं, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे एक पीआर स्टंट करार दिया. उन्होंने कहा कि, अस्पताल में बीमार हालत में मनमोहन सिंह की तस्वीर को इस तरह शेयर करना उनकी प्राइवेसी को डिस्टर्ब करता है साथ ही ये स्थापित परंपरा के खिलाफ है. रणदीप ने स्वास्थ्य मंत्री से माफी मांगने को कहा है.