
पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की बेटी लड़ेंगी चुनाव, नामांकन दाखिल किया
NDTV India
पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao) की बेटी एस वानी देवी (S Vani Devi) ने टीआरएस (TRS) की उम्मीदवार के तौर पर तेलंगाना (Telangana) विधान परिषद के लिए हैदराबाद-रंगा रेड्डे- महबूबनगर स्नातक सीट से सोमवार को अपना नामांकन दायर किया है. टीआरएस सूत्रों ने बताया कि जब वह रिटर्निंग अधिकारी के यहां नामांकन दायर करने गईं उस समय टीआरएस संसदीय दल के नेता के केशव राव और अन्य नेता तब उनके साथ थे.
पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao) की बेटी एस वानी देवी (S Vani Devi) ने टीआरएस (TRS) की उम्मीदवार के तौर पर तेलंगाना (Telangana) विधान परिषद के लिए हैदराबाद-रंगा रेड्डे- महबूबनगर स्नातक सीट से सोमवार को अपना नामांकन दायर किया है. टीआरएस सूत्रों ने बताया कि जब वह रिटर्निंग अधिकारी के यहां नामांकन दायर करने गईं उस समय टीआरएस संसदीय दल के नेता के केशव राव और अन्य नेता तब उनके साथ थे.More Related News