पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न कोविड-19 पॉजिटिव, घर में हुए क्वारंटीन
NDTV India
शेन वार्न (Shane Warne) का कोविड-19 (COVID-19) के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और इसलिए वह लंदन स्प्रिट और सदर्न ब्रेव के बीच खेले गये द हंड्रेड प्रतियोगिता के मुकाबले के दौरान उपस्थित नहीं रह पायेगें.
दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न (Shane Warne) का कोविड-19 (COVID-19) के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और इसलिए वह लंदन स्प्रिट और सदर्न ब्रेव के बीच खेले गये द हंड्रेड प्रतियोगिता के मुकाबले के दौरान उपस्थित नहीं रह पायेगें. शेन वार्न की गैर मौजूदगी में डेविड रिप्ले टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे. आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर 51 वर्षीय वार्न लंदन स्प्रिट की पुरुष टीम के मुख्य कोच हैं. क्लब ने बयान में कहा, ‘‘सुबह अस्वस्थ महसूस करने के बाद शेन का शुरुआती परीक्षण कराया गया जो कि पॉजिटिव आया है. उन्हें टीम और सहयोगी स्टाफ से अलग-थलग कर दिया गया है और पीसीआर परीक्षण के परिणाम का इंतजार है. इसमें कहा गया है, ‘‘टीम प्रबंधन के एक दूसरे सदस्य का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है और उन्हें भी अलग-थलग कर दिया गया है, कोई भी खिलाड़ी प्रभावित नहीं है'. सदर्न ने लार्ड्स में खेले गये मैच में चार रन से जीत दर्ज की.More Related News