पूर्व चीफ सेलेक्टर का इशारा, भारत में जल्द हो सकता है कप्तानी का बंटवारा
NDTV India
ग्लैंड ने इस फॉर्मूले को बेहतर ढंग से अपनाया है, जहां टेस्ट में जो. रूट कप्तान हैं, तो वनडे के कप्तान इयॉन मोर्गन हैं. बहरहाल, अब पूर्व विकेटकीपर और चीफ सेलेकटर किरन मोरे ने इशारा करते हुए कहा है कि अब जबकि इस साल भारत का शेड्यूल बहुत ही ज्यादा कड़ा है, तो भारत जल्द ही इस फॉर्मूले पर विचार कर सकता है.
हालिया सालों में कई मौके आए, जब टीम इंडिया के कप्तान पद को लेकर चर्चा हुई. अलग-अलग मशविरे आए. किसी ने कुछ कहा, तो किसी ने कुछ. और पिछले कुछ समय में कुछ टूर्नामेंट मसलब आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बतौर कप्तान बेहतर करने के बाद कप्तानी को लेकर विमर्श और ज्यादा बढ़ा है. मतलब 'कप्तानी का बंटवारा' वह बात है, जिस पर कई बार बात हुयी है. ऐसा पहले कहा गया कि विराट (Virat Kohli) टेस्ट के कप्तान बनें और रोहित शर्मा टी20 के, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सका.More Related News