पूर्व चांसलर जफर सरेशवाला ने सुनाया असद से जुड़ा एक किस्सा
AajTak
पीएम नरेंद्र मोदी के खास माने जाने वाले और मौलाना आजाद उर्दू नेशनल यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर जफर सरेशवाला ने अतीक अहमद और बेटे असद को लेकर एक खुलासा किया है. जफर सरेशवाला ने असद से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. देखें.
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.