पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनके परिजनों के नाम भी पैंडोरा पेपर्स में
BBC
भारत सरकार ने लीक हुए पैंडोरा पेपर्स की बहु-एजेंसी जांच के आदेश दिए हैं. पैंडोरा पेपर्स में 300 से अधिक भारतीयों के नाम शामिल हैं जिनमें तेंदुलकर के अलावा उद्योगपति अनिल अंबानी का नाम भी है. तेंदुलकर की तरफ़ से इस पर क्या कहा गया है.
भारत सरकार ने लीक हुए पैंडोरा पेपर्स की बहु-एजेंसी जांच के आदेश दिए हैं. पैंडोरा पेपर्स में 300 से अधिक भारतीयों के नाम शामिल हैं जिनमें उद्योगपति अनिल अंबानी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम भी है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष जेबी महापात्रा इस जांच दल का नेतृत्व करेंगे. सीबीडीटी के अलावा प्रवर्तन निदेशालय, भारतीय रिज़र्व बैंक और फ़ाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट भी जांच करेगी.
लीक हुए रिकॉर्ड से पता चलता है कि रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी और उनके प्रतिनिधियों के पास कम से कम 18 ऑफ़शोर कंपनियां थीं.
2007 और 2010 के बीच स्थापित इन कंपनियों में से सात कंपनियों ने उधार लिया है और कम से कम 1.3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है.
अनिल अंबानी की ओर से इस पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन एक अज्ञात वकील ने उनकी तरफ़ से रिपोर्टिंग पार्टनर इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "हमारे मुवक्किल भारत में टैक्स देने वाले नागरिक हैं और उन्होंने भारतीय अधिकारियों से वो सब कुछ बताया है जो क़ानून के मुताबिक़ ज़रूरी है."