पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन, 1983 वर्ल्ड कप में खेली थी अहम पारी
The Quint
Yashpal Sharma Passed Away: पूर्व क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. Former cricketer and part of 1983 World Cup winning team Yashpal Sharma passed away from cardiac arrest.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे, यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का 13 जुलाई की सुबह कार्टिक अरेस्ट से निधन हो गया. वो 66 साल के थे.रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक से लौटने के बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया.मिडिल ऑर्डर के अहम खिलाड़ीयशपाल शर्मा ने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. वहीं उनका टेस्ट डेब्यू 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ रहा था.शर्मा ने भारत के लिए 37 वनडे मैच और 42 टेस्ट मैच खेले हैं. 1979-83 के बीच वो टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में एक अहम खिलाड़ी थे.ADVERTISEMENT1983 वर्ल्ड कप में बड़ी भूमिकाउन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टॉप स्कोरिंग के बाद, 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में भारत की मदद में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा याद 1983 में भारत की पहली वर्ल्ड कप जीत में उनके प्रदर्शन के लिए किया जाता है.उन्होंने टूर्नामेंट में कप्तान कपिल देव के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक स्कोरर के रूप में 34.28 की औसत से 240 रन बनाए थे.ADVERTISEMENTकई सालों के लिए सलेक्टर रहेउन्होंने कुछ सालों के लिए नेशनल सलेक्टर के रूप में भी काम किया और 2008 में पैनल में फिर से नियुक्त किए गए. जब भारत ने 2011 में अपनी धरती पर वर्ल्ड कप जीता, उस दौरान भी शर्मा सलेक्टर थे.क्रिकेट जगत ने दी श्रद्धांजलियुवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण से लेकर तमाम क्रिकेटर्स ने यशपाल शर्मा को श्रद्धांजलि दी है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 13 Jul 2021, 11:24 AM IST...More Related News