पूर्व क्रिकेटर और BCCI रेफरी Rajendrasinh Jadeja अब नहीं रहे, कोरोना से हुआ निधन
Zee News
बीसीसीआई रेफरी और सौराष्ट्र के पूर्व खिलाड़ी राजेंद्रसिंह जडेजा (Rajendrasinh Jadeja) का कोरोना से हुआ निधन. खिलाड़ियों ने उनकी मौत पर शोक जताया है.
राजकोट: सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के रेफरी राजेंद्रसिंह जडेजा (Rajendrasinh Jadeja) का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने रविवार को यह जानकारी दी है. एससीए ने बयान में कहा, ‘एससीए में सभी राजेंद्रसिंह जडेजा के असामयिक निधन से दुखी हैं जो सौराष्ट्र के अतीत के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक थे. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए आज उनका निधन हुआ’. जडेजा (Rajendrasinh Jadeja) दायें हाथ के उम्दा तेज गेंदबाज होने के अलावा अच्छे ऑलराउंडर भी थे. उन्होंने 50 फस्ट क्लास और 11 लिस्ट ए मैचों में क्रमश 134 और 14 विकेट चटकाए उन्होंने इन दोनों प्रारूपों में क्रमश: 1,536 और 104 रन भी बनाएMore Related News