
पूर्व क्रिकेटरों को सम्मान देने के लिए ICC ने लॉन्च किया हॉल ऑफ फेम मंथ, न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो चुने गए पहले खिलाड़ी
ABP News
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पूर्व क्रिकेटरों को सम्मान देने के लिए हॉल ऑफ फेम मंथ लॉन्च किया है. न्यूजीलैंड के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज मार्टिन क्रो आईसीसी ने अपनी लिस्ट में पहले नंबर पर चुना है.
ICC Hall of Fame: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पूर्व क्रिकेटरों को सम्मान देने के लिए हॉल ऑफ फेम मंथ लॉन्च किया है. न्यूजीलैंड के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज मार्टिन क्रो आईसीसी ने अपनी लिस्ट में पहले नंबर पर चुना है. आईसीसी ने ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की. We’re launching the #ICCHallOfFame month to celebrate cricket’s finest 🎉First up, @BLACKCAPS’ Martin Crowe – an extraordinary batsman, and captain ✨ pic.twitter.com/vZoRmTPuDtMore Related News