
पूर्व केंद्रीय मंत्री जगमोहन का निधन, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और पीएम ने दी श्रद्धांजलि
NDTV India
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री के रूप में काम करते हुए जगमोहन ने बहुत ख्याति अर्जित की और अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की. वाजपेयी सरकार में वह केन्द्रीय संचार. शहरी विकास. पर्यटन और संस्कृति मंत्री भी रहे. उन्हें वर्ष 1971 में पद्मश्री. 1977 में पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे जगमोहन का सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे.भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जगमोहन दिल्ली और गोवा के उपराज्यपाल भी रहे. जगमोहन ने बतौर नौकरशाह अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें सख्त और कुशल प्रशासक के रूप में देखा जाता था. वर्ष 1984 में उन्हें जम्मू एवं कश्मीर का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. इस पूर्ववर्ती राज्य में जब आतंकवाद अपने पैर पसारने लगा तब उन्हें 1990 में एक बार फिर वहां का राज्यपाल नियुक्त किया गया लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री वी पी सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से आतंकवाद के मुद्दे पर मतभेदों के कारण कुछ महीने बाद ही उन्हें पद से हटा दिया गया.More Related News