
पूर्व केंद्रीय मंत्री का मोदी सरकार के फार्मूले पर तंज, कहा- सच सिर्फ 'ME' है
NDTV India
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, उन्होंने अधिकतम सुशासन, न्यूनतम सरकार का वादा किया था. हकीकत में सिर्फ ME- अधिकतम अहंकार, न्यूनतम सहानुभूति-है.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से उपजे चिंताजनक हालातों के बीच विपक्षी पार्टियां और उसके नेता लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्षी दलों का आरोप है कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार कोरोना को काबू करने में नाकाम रही है. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने प्रधानमंत्री मोदी के वादे "अधिकतम सुशासन, न्यूनतम सरकार' को लेकर उन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने न्यूनतम सरकार और अधिकतम सुशासन का वादा किया था लेकिन हकीकत कुछ और है.More Related News