
पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह का कोविड-19 संक्रमण से निधन
The Wire
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे अजित सिंह ने भारत लौटने और राजनीति में शामिल होने के लिए कंप्यूटर उद्योग छोड़ दिया था. बागपत से सात बार सांसद रहे अजित सिंह ने 1980 में सक्रिय राजनीति में क़दम रखा और 1986 में राज्यसभा के रास्ते पहली बार संसद पहुंचे थे. विभिन्न सरकारों में वह कई मंत्रालय संभाल चुके थे.
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह का बृहस्पतिवार को गुड़गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से निधन हो गया. वह 82 साल के थे. pic.twitter.com/xIxgNh839Q पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र और देश के प्रमुख किसान नेता अजित सिंह 20 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. — Jayant Chaudhary (@jayantrld) May 6, 2021 उनके बेटे व मथुरा के पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने अपने पिता की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘चौधरी साहब नहीं रहे.’ परिवार की ओर से एक संदेश में उन्होंने कहा, ‘चौधरी अजित सिंह 20 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने आखिर तक इस महामारी से मुकाबला किया और आज सुबह छह मई 2021 को आखिरी सांस ली.’More Related News