![पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने छोड़ी पार्टी, सोनिया गांधी को लिखा खत](https://c.ndtvimg.com/2021-03/u0rp87v4_sushmita-dev_625x300_06_March_21.jpg)
पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने छोड़ी पार्टी, सोनिया गांधी को लिखा खत
NDTV India
Sushmita Dev Resigns Congress : सुष्मिता देव कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष भी रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पार्टी से जुड़े व्हाट्सग्रुप को भी छोड़ दिया है.
Sushmita Dev Quits Congress : असम में विधानसभा चुनाव हार के बाद कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका लगा है. पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव (Former Congress MP Sushmita Dev ) ने पार्टी छोड़ दी है. सुष्मिता देव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है. हालिया विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election)में कांग्रेस ने बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन तैयार कर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से नहीं रोक सकी. सुष्मिता देव कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष (All India Mahila Congress president Sushmita Dev) भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पार्टी से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप को भी छोड़ दिया है.More Related News