पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन खुलकर डब्ल्यू.वी. रमन के समर्थन में आए
NDTV India
रमन के मार्गदर्शन में भारत की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई और उन्हें सर्वश्रेष्ठ भारतीय कोचों में से एक माना जाता है लेकिन मदनलाल और सुलक्षणा नाईक की मौजूदगी वाली क्रिकेट सलाहकार सामिति ने उन्हें हटाकर पोवार को बहाल किया, जिन्हें 2018 में एक दिनी टीम की कप्तान मिताली राज के साथ विवाद के बाद इसी पद से हटाया गया था.
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने रविवार को भारतीय महिला टीम के पिछले कोच डब्ल्यूवी रमन का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय महिला टीम के कोच के पद से हटाए गए इस पूर्व खिलाड़ी से अधिक चतुर लोग क्रिकेट में बेहद कम हैं. ध्यान दिला दें कि पिछले हफ्ते ही बहुत ज्यादा हैरानी भरे कदम में रमन की जगह पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पोवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियक्त किया गया था. पोवार की नियुक्ति और डब्ल्यू.वी. रमन के कार्यकाल को आगे न बढ़ाए जाने के बाद बीसीसीआई फैंस और मीडिया के निशाने पर आ गया था. बहुत लोगों ने बीसीसीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, तो सीईसी (क्रिकेट सलाहकार कमेटी) और महिला चयन समिति भी निशाने पर आ गयी. बहरहाल, अजहरुद्दीन पहले इसे दिग्गज क्रिकेटर हैं, जिन्होंने खुलकर रमन का समर्थन किया है.More Related News