पूर्व कप्तान माइकल क्लॉर्क बोले, बेनक्राफ्ट के खुलासे से बिल्कुल हैरान नहीं
NDTV India
यह मसला पिछले सप्ताह फिर से चर्चा में आया जब बैनक्राफ्ट ने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया के तब के गेंदबाजों को इस साजिश की जानकारी थी. क्लार्क (Michael Clarke) ने सोमवार को स्काई स्पोर्ट्स रेडियो से कहा, ‘‘यदि आप उच्चस्तर पर क्रिकेट खेल रहे हो तो आप अपनी रणनीति के बारे में जानते हो.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी नहीं हुयी कि 2018 में गेंद से छेड़छाड़ की साजिश के बारे में गेंदबाजों को पता था. इस विवाद के कारण ऑस्ट्रेलिया की हर हाल में जीत दर्ज करने की संस्कृति की समीक्षा की गयी थी. इसके बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का जबकि कैमरन बैनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा था. बैनक्राफ्ट ने गेंद की शक्ल बिगाड़ने में अहम भूमिका निभायी थी. वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नैतिक इकाइ ने बैनक्रॉफ्ट से उनके बयान को लेकर संपर्क साधा है. मतलब यह है कि बैनक्रॉफ्ट ने मुंह खोलकर फिर से बैठे-बिठाए पंगा ले लिया है और आने वाले दिनों में यह मामला और तूल पकड़ेगा.More Related News