![पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्रेग चैपल ने शेन वॉर्न को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/9366dbceee1c96a41f73c9de0cbfa919_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्रेग चैपल ने शेन वॉर्न को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
ABP News
शुक्रवार को शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सिर्फ 52 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने सोमवार को शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते कहा कि यह महान क्रिकेटर पहले जादूगर और फिर स्पिनर था, जिसने अपने कौशल से दुनिया को वशीभूत किया. बता दें कि थाईलैंड के कोह समुई द्वीप में शेन वॉर्न का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 52 साल के थे. बताया गया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
ग्रेग चैपल ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में लिखा, जब मैं शेन वॉर्न के बारे में सोचता हूं तो मुझे अमेरिका के प्रकृतिवादी, कवि और लेखक हेनरी डेविड थोरेयू के शब्द याद आते हैं, यह वह नहीं है जिसे आप देख रहे हैं, यह वह है जो आपको दिख रहा है. शेन वॉर्न पहले जादूगर था और एक महान लेग स्पिन गेंदबाज बाद में.
More Related News