
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी- अश्विन तोड़ सकते हैं मुरलीधरन के सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड
ABP News
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने कहा, 'अश्विन अभी 34 साल के हैं और मेरे ख्याल से वह 42 साल की उम्र तक टेस्ट खेल सकते हैं. उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आ सकती है, लेकिन गेंदबाजी में वह दिन-प्रतिदिन उभर रहे हैं. वह कम से कम 600 से ज्यादा टेस्ट विकेट तो लेंगे ही. हो सकता है कि वह मुरलीधरन के 800 विकेट के रिकॉर्ड को भी तोड़ दें.'
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के टेस्ट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. बता दें कि अश्विन के नाम 78 टेस्ट मैचों में 409 विकेट हैं और वह मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट से अभी 391 विकेट पीछे हैं. ब्रैड हॉग ने कहा, "अश्विन अभी 34 साल के हैं और मेरे ख्याल से वह 42 साल की उम्र तक टेस्ट खेल सकते हैं. उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आ सकती है, लेकिन गेंदबाजी में वह दिन-प्रतिदिन उभर रहे हैं. वह कम से कम 600 से ज्यादा टेस्ट विकेट तो लेंगे ही. हो सकता है कि वह मुरलीधरन के 800 विकेट के रिकॉर्ड को भी तोड़ दें."More Related News