![पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने शेन वॉर्न को याद करते हुए दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/18e7fa89b7cbac74c1b32e898f67ced1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने शेन वॉर्न को याद करते हुए दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
ABP News
दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न को याद करते हुए माइकल क्लार्क बेहद भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसी कोई चीज होगी जिसका अनुभव शेन वॉर्न ने नहीं किया होगा.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लंबे समय तक शेन वॉर्न के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेले माइकल क्लार्क ने सोमवार को कहा कि वह महान लेग स्पिनर और टीम के पूर्व साथी शेन वॉर्न के निधन से अभी भी सदमे में हैं. क्लार्क ने बताया कि उन्होंने वॉर्न से बात की थी, श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज के दौरान बातचीत हुई थी. बता दें कि शुक्रवार को थाईलैंड में शेन वॉर्न के आकस्मिक निधन के बाद क्लार्क ने पहली बार बात की है.
माइकल क्लार्क ने स्काई स्पोर्ट्स रेडियो पर बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट शो में कहा, "मैं उनके निधन की खबर सुनकर बेहद हैरान हूं. मैंने इस बारे में कुछ नहीं कहा, क्योंकि मैं पूरी तरह से सदमे में थे. यह समझना सबसे कठिन बात है कि यह कितनी जल्दी हुआ."