![पूर्व अमेरिकी ख़ुफ़िया कॉन्ट्रैक्टर ने मेरा फोन हैक किया, जिसमें मुझे जेल हुई: सऊदी कार्यकर्ता](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/12/Saudi-rights-activist-Loujain-al-Hathloul-Photo-Marieke-Wijntjes-Reuters.jpg)
पूर्व अमेरिकी ख़ुफ़िया कॉन्ट्रैक्टर ने मेरा फोन हैक किया, जिसमें मुझे जेल हुई: सऊदी कार्यकर्ता
The Wire
सऊदी अरब की एक महिला अधिकार कार्यकर्ता लुज़ैन अल-हथलूल ने इस संबंध में एक अमेरिकी अदालत में मुक़दमा दायर किया है. उनका आरोप है कि उनके फोन की हैकिंग ने उनकी गिरफ़्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके बाद उन्हें जेल और प्रताड़ना का सामना करना पड़ा था. लुज़ैन को सऊदी अरब में महिलाओं को गाड़ी चलाने का अधिकार दिलाने के अभियान में योगदान देने के लिए जाना जाता है.
वॉशिंगटनः सऊदी अरब की एक महिला अधिकार कार्यकर्ता ने अवैध रूप से उनका फोन हैक करने का आरोप अमेरिका के तीन पूर्व खुफिया कॉन्ट्रैक्टर पर आरोप लगाया है.
अमेरिका की एक अदालत में दायर मुकदमे के अनुसार, महिला कार्यकर्ता की फोन हैकिंग ने उनकी गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और बाद में उन्हें सऊदी अरब की जेल में प्रताड़ित भी किया गया.
लुज़ैन अल-हथलूल (Loujain al-Hathloul) को सऊदी अरब में महिलाओं को गाड़ी चलाने का अधिकार दिलाने के अभियान में योगदान देने के लिए जाना जाता है.
दरअसल सऊदी अरब में महिलाओं के गाड़ी चलाने पर पाबंदी थी, लेकिन इस दौरान उन्होंने खुद गाड़ी चलाकर इस पाबंदी का उल्लंघन किया था. हालांकि, बाद में 2018 में इस प्रतिबंध को हटा दिया गया था.