पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने Covid-19 की बूस्टर खुराक लेने का किया दावा, जानिए भीड़ ने क्यों उड़ाया मजाक
ABP News
Trump On Covid-19 Vaccination: बिल ओ रिली ने पूर्व राष्ट्रपति से सवाल किया कि क्या उन्होंने बूस्टर खुराक ले ली है, इस पर जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि वह कोविड वैक्सीन की बूस्टर खुराक ले चुके हैं
Former President Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया कि उन्होंने कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक ली है. ट्रंप के इस दावे के बाद डलास में भीड़ ने उनका मजाक उड़ाया है. ट्रंप ने रविवार रात को फॉक्स न्यूज के पूर्व प्रस्तोता बिल ओ रिली के साथ अपने इंटरव्यु में इस बात का खुलासा किया है. बिल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो के मुताबिक, बिल ओ रिली ने अमेरिकन एयरलाइन सेंटर में कहा,' मैं और राष्ट्रपति दोनों ही अपना टीकाकरण करवा चुके हैं.'
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति से सवाल किया, ' क्या आपने बूस्टर खुराक ली?' इस पर ट्रंप ने कहा, ' हां. मैंने ये (बूस्टर खुराक) भी ले ली है.' उनके इस जवाब के बाद वहां पर बैठी भीड़ ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया, इस पर ट्रंप भीड़ की तरफ उंगली करके उनको शांत रहने को कहते हैं.